अयोध्या में सामने आया रेल हादसे की आतंकी साजिश का मामला: ट्रैक के 6 नेट खुले मिले

अयोध्या में सामने आया रेल हादसे की आतंकी साजिश का मामला: ट्रैक के 6 नेट खुले मिले

उत्तर प्रदेश सहित 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावो और गणतंत्र दिवस से ठीक पहले अयोध्या में एक बड़े रेल हादसे की आतंकी साजिश का मामला सामने आया।

अभी तक पता नहीं चला इस हादसे के पीछे किसका हाथ था। पुलिस के साथ रेलवे भी घटना के खुलासे के बाद सतर्क हो गई।  

बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात अयोध्या धाम के रानोपाली रेलवे क्रॉसिंग के पास रेलवे ट्रैक के 6 नेट खुले मिले।

इस घटने के बारे में रविवार सुबह जब रेलवे कर्मियों की नजर इस ओर पड़ी तब पता चला लेकिन तब तक कई प्रमुख ट्रेनें यहां से गुजर चुकी थी।

इसकी जानकारी मिलते ही रेलवे विभाग में हड़कंप मच गया। जिसके बाद आनन-फानन में ट्रैक को ठीक करवाया। इस हादसे को आतंकी साजिश से जोड़ा जा रहा है। 

रेल हादसे की आशंका जताते हुए रेलवे अधिकारियों की ओर से रेलवे सुरक्षा बल के थाना अयोध्या कैंट और कोतवाल अयोध्या में तहरीर दी गई। बोल्ट चोरी का मुकदमा आरपीएफ ने दर्ज कर लिया है। 

आरपीएफ और अयोध्या पुलिस इस मामले की संयुक्त जांच कर रही है। जिसके बाद ही नट-बोल्ट चोरी करने का कारण पता चलेगा। हर सेक्शन पर रेलकर्मी सतर्क है।

हेमलता बिष्ट